Bihar Beej Anudan Online 2024-25 : बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा बिहार के सभी किसानो को सस्ते एवं उचित दर पर उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया जाता है | इसमें गरमा फसल , दलहन , तेलहन इत्यादि प्रकार की फसल शामिल है | यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है |
बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा केवल वही लोग लाभ ले सकते है , जिनके पास किसान पंजीकरण संख्या है अर्थात जो बिहार राज्य के किसान है | कृषि में बीज की महत्ता को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का सुभारम्भ किया गया था | निचे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है |
Bihar Beej Anudan Online 2024 : Overview
Government Name | Bihar Government |
Scheme Name | Bihar Rajya Beej Nigam Yojana |
Session | 2024-25 |
Application Fees | Rs. 0/- |
Start Date | Started |
Last Date | N/A |
बीज का प्रकार | गेहूँ,चना,मटर,सरसो,मुंग,मसूर |
Official Website | brbn.bihar.gov.in |
Table of Contents
बिहार राज्य बीज निगम योजना क्या है ?
बिहार राज्य बीज निगम योजना बिहार सरकार द्वारा जारी की गयी एक योजना है जिसकी स्थापना 18 जुलाई, 1977 को कंपनी एक्ट, 1956 के अंतर्गत की गयी थी |इसके अंतर्गत किसानो को सस्ते कीमत पर उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया जाता है | इसके साथ ही मौसम के अनुसार बीज का वितरण होता है |
आवश्कता :- कृषि उत्पादन में बीज की महत्ता को देखते हुए राज्य के किसानों को उच्च कोटि का प्रमाणित बीज उचित दर, उचित समय एवं उचित स्थान पर मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा बीज निगम क्रियाशील है |
सस्ते कीमत पर बीज लेने के लिए क्या – क्या लगेगा ?
अब यदि आप भी बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा वितरण किये जाने वाले बीज को कम कीमत में खेती करने के लिए लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए –
- किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
- मोबाइल नंबर (जो किसान रजिस्ट्रेशन में दिया गया है)
- आधार कार्ड
सस्ते कीमत पर बीज लेने के लिए आवेदन का क्या प्रोसेस है ?
सस्ते कीमत पर बीज लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करने के 24 से 72 घंटे के बाद एक मैसेज आएगा जिसमे OTP (डिमांड नंबर) रहेगा | उसके बाद आपको अपने नजदीकी ब्लॉक पर जाना है और वहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या , डिमांड नंबर , आधार कार्ड नंबर और सिग्नेचर दर्ज करना है और फॉर्म को वहां पर जमा कर देना है |
फिर उसके बाद वहां पर जो भी बीज आपने ऑनलाइन किया होगा , मिल जायेगा | इसके बदले में आपको बीज का पैसा भी देना होगा , जो सरकारी रेट चल रहा होगा , वही लगेगा | सरकारी रेट मार्केट रेट से हमेशा कम ही रहता है | अतः आप कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता की बीज ले सकते है और अपने फसल के पैदावार को बढ़ा सकते है |
बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
अब यदि आप बिहार सरकार के इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | बीज लेने के लिए आवेदन करने का प्रोसेस निचे step by step बताया गया है –
Step 1. सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | इसका लिंक आपको निचे टेबल में मिल जायेगा |
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर बीज आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इसी लिंक पर क्लिक कर देना है |
Step 3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा , जहाँ पर आपको सबसे पहले Session और फिर किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करना है और सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है |
Step 4. उसके बाद आपके सामने उपलब्ध सभी प्रकार के बीज का लिस्ट आ जायेगा | आपको जिस भी बीज के लिए आवेदन करना है , उसपर क्लिक करना है और फिर ऑनलाइन अप्लाई कर देना है |
ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको बीज की मात्रा भी डालना है और उसके आगे उसका मूल्य भी दिखाई देगा की इस बीज की कीमत क्या है और यह सब्सिडी पर कितने रूपये में मिल रहा है | इस तरह से आप ध्यान से देखकर आवेदन करे |
आवेदन करने के 24 से 72 घंटे के अंदर आपके किसान रजिस्ट्रेशन वाले नंबर पर एक OTP Code (Demand No.) आएगा , जिसको अपने नजदीकी ब्लॉक पर ले जाकर अधिकारी को दिखाना है और बीज प्राप्त कर लेना है | बीज का सब्सिडी अमाउंट भी वही पर लगेगा | अतः आपको पैसा लेकर ही ब्लॉक पर जाना है |
बीज के लिए ऑनलाइन किये गए आवेदन का Status कैसे चेक करे ?
अब मान लीजिये की आपने ऊपर बताये गए तरीके से बीज के लिए आवेदन तो कर दिया है लेकिन 2 से 3 दिन के बाद भी आपके मोबाइल पर कोई भी मैसेज नहीं आया है तो उस आवेदन का Current Status कैसे चेक कर सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | इसका लिंक आपको निचे टेबल में मिल जायेगा |
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर Tracking का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इसी लिंक पर क्लिक कर देना है |
Step 3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा , जहाँ पर आपको वही किसान रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना है , जिससे आपने पहले बीज के लिए आवेदन किया है |
किसान पंजीकरण संख्या डालने के बाद एक दो बार Regenerate पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही ठीक उसके निचे आपके आवेदन का Current Status दिखाई देने लगेगा |
यदि आवेदन प्रोसेस में होगा तो Pending लिखेगा और यदि आवेदन approve हो गया होगा तो उसके आगे Pass लिखा हुआ दिखाई देगा | यदि pass लिख दिया है तो आप ब्लॉक पर जाकर बीज ले सकते है |
bihar beej anudan 2024 apply, bihar beej anudan yojana 2024-25, beej anudan online, bihar beej anudan online 2024-25 ytrishi, BRBN ऑनलाइन आवेदन करें, किसान बीज अनुदान, Bihar bij Online, बीज अनुदान आवेदन Bihar.
Quick Links : Bihar Beej Anudan Online 2024
Apply Online | Click Here |
Tracking | Click Here |
Official Website | Click Here |
सस्ते कीमत पर बीज के लिए आवेदन कैसे करे ?
इसके लिए इस आर्टिकल में सभी प्रोसेस बताया गया है | Bihar Beej Anudan Online 2024
Bihar Beej Anudan Online 2024-25 Required Documents ?
Kisan Registration Number & Mobile Number