Telegram Group Join Now

DBT Agriculture Bihar 2024. किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? [बिहार सरकार]

DBT Agriculture Bihar 2024 : यदि आप किसान है तो आपके लिए किसान पंजीकरण बहुत जरुरी है | इससे फायदा यह है की आपको उचित मूल्य पर खाद , बीज , कीटनाशक और अन्य कृषि उपयोगी संसाधन उचित एवं सस्ते मूल्य पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाते है |

यदि आप बिहार के निवासी है तो बिहार के लिए अपना किसान रजिस्ट्रेशन करा लीजिये | इससे आप जब भी सरकारी गोदाम में खाद या कीटनाशक लेने जायेंगे तो वह उचित मूल्य पर मिलेगा | इसमें ज्यादा कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी केवल आधार कार्ड से काम हो जाएगा | निचे डिटेल्स में जानकारी दी गयी है |

DBT Agriculture Bihar 2024

DBT Agriculture Bihar 2024 : Overview

Government NameBihar Government
Certificate NameKisan Registration
Application FeesRs. 0/-
Start Date/Last DateN/A
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

किसान पंजीकरण क्या होता है ?

बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत जो भी किसान है , वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इससे फायदा यह होगा की जब भी आपको खाद, बीज या फिर कीटनाशक की जरुरत होगी तो यह आपको सरकारी गोदामों में बाजार से सस्ते कीमत पर और उन्नत किस्म का मिल जायेगा |

इस प्रकार कुल मिला जुलाकर कहे तो किसान रजिस्ट्रेशन कराने में फायदा ही है | चाहे आप किसी भी Category के किसान है , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है | बस आपके पास खेत होना चाहिए या फिर खेत नहीं भी है और आप दूसरे का खेत लेकर खेती करते है तो भी यह पंजीकरण कर सकते है |

किसान रजिस्ट्रेशन करने में क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?

अब यदि आप भी एक किसान है और किसान रजिस्ट्रेशन करने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स रहना जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • मोबइल नंबर
  • बैंक पासबुक

यानि की यदि आपके पास सिर्फ तीन डाक्यूमेंट्स अर्थात आधार कार्ड , मोबइल नंबर और बैंक पासबुक है तो आप नया किसान पंजीकरण कर सकते है |

DBT Agriculture Bihar 2024 : Age Limit & Timing

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयुN/A
रजिस्ट्रेशन करने का समयसुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक
(रविवार छुट्टी)

किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration) कैसे करे ?

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स यदि आपके पास है और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गयी है तो निचे बताये गए स्टेप के माध्यम से अपना किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले कृषि विभाग , बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे टेबल सेक्शन में मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू में कुछ लिंक मिलेगा , जहाँ पर कुछ इस प्रकार से क्लिक करना है – पंजीकरण > पंजीकरण करे

Step 3. पंजीकरण करे पर क्लिक करते ही 3 Option आएगा | आपको यहाँ पर कुछ नहीं करना है बल्कि इसको Close कर देना है | उसके बाद फिर 3 Option आएगा – DEMOGRAPHY+OTP , DEMOGRAPHY+BIO-AUTH , IRIS (Working).

DEMOGRAPHY+OTP यदि आपके आधार कार्ड में मोबइल नंबर लिंक है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |

DEMOGRAPHY+BIO-AUTH यदि आपके आधार कार्ड में मोबइल नंबर लिंक नहीं है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है इसमें जिसका भी रजिस्ट्रेशन करेंगे , उसका Fingerprint लगाना पड़ेगा |

IRIS (Working) अब बहुत बार ऐसा होता है की किसी के आधार में मोबाईल नंबर भी लिंक नहीं रहता है और उसका फिंगरप्रिंट भी नहीं लेता है | ऐसी स्थिति में इस ऑप्शन की जरुरत पड़ेगी जिसमे कस्टमर के आँख को स्कैन किया जाता है |

Step 4. तीनो में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर और नाम डालना है और फिर इसे Verify करना है |

Step 5. Verify करने के बाद Registration Form खुल जाएगा , जहाँ पर आपको अपना Basic Details, Age, Mobile Number, Bank Passbook इत्यादि सारा डिटेल्स भरना है | उसके बाद अंतिम में आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा , जिसको वेरीफाई कर लेना है |

Step 6. सभी Details Verify करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर लेना है | रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस होते ही आपके सामने एक पंजीकरण रसीद आ जायेगा जिसको प्रिंट करके रख लेना है | यही किसान रजिस्ट्रेशन है |

अब आपको इसकी जहाँ भी जरुरत हो , वहां लेकर जा सकते है | इसको दिखाने पर सरकारी गोदामों में उचित मूल्य पर और उन्नत किस्म का बीज और खाद मिलेगा |

किसान पंजीकरण पावती प्रिंट कैसे करे ?

अब मान लीजिये की आपका किसान रजिस्ट्रेशन पहले से हो चूका है और उसका रसीद जो मिला था , वो कही खो गया है तो फिर आप उसे सिर्फ आधार नंबर से ही निकाल सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –

Step 1. सबसे पहले कृषि विभाग , बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे टेबल सेक्शन में मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू में कुछ लिंक मिलेगा , जहाँ पर कुछ इस प्रकार से क्लिक करना है – पंजीकरण > पावती प्रिंट करे

Step 3. क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुलेगा , जहाँ पर आपको Registration Id, Aadhaar Number और Mobile Number तीनो में से किसी एक को सेलेक्ट करना है और फिर उसका नंबर लिखना है और अंतिम में Login पर क्लिक कर देना है |

kisan registration print

Step 4. लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा जिसको डालकर लॉगिन करना है और फिर अंतिम में अपना किसान पंजीकरण पावती प्रिंट कर लेना है |

नया पंजीकरण करेयहाँ क्लिक करे
लॉगिन करेयहाँ क्लिक करे
पंजीकरण पावती प्रिंट करेयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

तो इस तरह आज आपने जाना की नया किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करते है | इसके साथ में ही यदि किसान रजिस्ट्रेशन रसीद खो गया है तो उसे फिर से कैसे निकाल सकते है | यदि आपको इससे सम्बंधित कुछ पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है | इसके साथ ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

किसान रजिस्ट्रेशन DBT Agriculture Bihar 2024 आर्टिकल में करना बताया गया है |

किसान पंजीकरण करने का ऑफिसियल वेबसाइट कौन सा है ?

dbtagriculture.bihar.gov.in

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment