Bihar Udyami Yojana 2024 Project List. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के अंतर्गत कौन – कौन से रोजगार कर सकते है ?

By Arvind Maurya

Updated On:

Bihar Udyami Yojana 2024 Project List : वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवा / युवतियों को रोजगार प्रदान करके उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है | निचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है –

Bihar Udyami Yojana 2024 : Overview

योजना का नामबिहार उद्यमी योजना 2024-25
लाभार्थीबिहार के निवासी
लोन राशिअधिकतम 10 लाख रूपये
अनुदान50 % (अधिकतम 5 लाख रूपये)
ऑफिसियल वेबसाइटudyami.bihar.gov.in
Bihar Udyami Yojana 2024 Project List
Bihar Udyami Yojana 2024 Project List

बिहार उद्यमी योजना क्या है ?

बिहार उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा चालू किया गया एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से बिहार के लोगो को रोजगार करने के लिए 50 % अनुदान पर लोन दिया जाता है | अबकी बार इस योजना के अंतर्गत अधिकतम राशि 10 लाख रूपये मिलेगा जबकि इसका 50 % राशि आपको 84 किश्तों में यानी की साथ वर्ष के अंदर देना है |

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के उद्यमियों का आवेदन हो रहा है –

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना
  • मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना
  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
  • मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना

इसके अंतर्गत कुल 9,247 आवेदनों का चयन किया जाएगा जिसकी सूचि कुछ इस प्रकार है –

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति2000
अति पिछड़ा वर्ग2000
महिला उद्यमी2000
युवा उद्यमी2000
अल्पसंख्यक उद्यमी1247

Important Dates for Bihar Udyami Yojana 2024

Application Start Date01/07/2024
Last Date for Online31/07/2024

Bihar Udyami Yojana 2024 Project List Download

इस योजना के अंतर्गत ज्यादातर इकाइयाँ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होने एवं उनकी मार्केटिंग की संभावनाओं को देखते हुए सभी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त फीडबैक के आधार पर योजनान्तर्गत सूचीबद्ध परियोजनाओं को कैटेगरी – (A), (B) एवं (C) के रूप में विभाजित किया गया है |

कैटेगरी (A) :-

इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा सबसे अच्छा बताया गया है । इनके उत्पादों की मांग ज्यादा है जिससे अधिकतर इकाइयाँ बेहतर ढंग से संचालित है | इस कैटेगरी के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 5000 लाभुकों का चयन किया जाएगा | सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं :-

  1. ऑयल मिल
  2. बेकरी प्रोडक्ट्स (ब्रेड, बिस्कीट, रस्क इत्यादि)
  3. मसाला उत्पादन
  4. आटा, बेसन उत्पादन (पलवराइजर मशीन के साथ)
  5. होटल/रेस्टुरेन्ट/ ढ़ाबा
  6. नोट बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर)
  7. मेडिकल जाँच घर
  8. साईबर कैफे / आई0टी0 बिजनेश सेन्टर
  9. ऑटो गैरेज / बाईक
  10. फ्लैक्स प्रिन्टिग
  11. ऑयल मिल / मसाला उत्पादन
  12. जैम / जेली / सॉस / फ्रुट जूस उत्पादन
  13. कॉर्न फ्लेक्स / कॉन पॉफ उत्पादन
  14. आईस्क्रीम उत्पादन / डेयरी प्रोडक्ट्स
  15. आटा, बेसन, सत्तु, मसाला उत्पादन
  16. बढ़ईगिरी एवं मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
  17. स्टील फर्निचर, अलमीरा, बॉक्स, ट्रंक, रैक निर्माण
  18. कृषि यंत्र / गेट ग्रिल / वेल्डिंग / हॉस्पीटल बेड / ट्रॉली / हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी / रॉलिंग शटर निर्माण
  19. कैटल फीड/पॉल्ट्री फीड उत्पादन
  20. सीमेन्ट जाली / दरवाजा / खिड़की / पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स निर्माण
  21. फ्लाई एश ब्रिक्स / आर०सी०सी० स्पुन हयूम पाईप निर्माण
  22. स्पोर्ट्स सूज / पी०भी०सी० फूटवेयर
  23. बांस का समान / बेंत का फर्निचर निर्माण

कैटेगरी (B) :-

इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा औसतन बताया गया है | इस कैटेगरी के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 3500 लाभुकों का चयन किया जाएगा | सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं :-

  1. पोहा/चूड़ा उत्पादन
  2. मखाना प्रोसेसिंग
  3. दाल मिल
  4. कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन
  5. सत्तु उत्पादन
  6. बढ़ईगिरी (सी0एन0सी0 राउटर के साथ)
  7. नेल / कांटी निर्माण
  8. रॉलिंग शटर निर्माण
  9. हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी निर्माण
  10. कैटल फीड उत्पादन
  11. पॉल्ट्री फीड उत्पादन
  12. नोट बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन के साथ)
  13. ड्राई क्लिनिंग
  14. सेनेटरी नैपकिन / डिस्पोजल डाईपर उत्पादन
  15. डिटरजेन्ट पाउडर उत्पादन
  16. प्लास्टिक आईटम / बॉक्स / बोटल
  17. पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स
  18. फ्लाई एश ब्रिक्स
  19. पावरलूम इकाई
  20. पेपर बैग उत्पादन
  21. पेपर प्लेट उत्पादन
  22. लेदर एवं रेक्सिन प्रोडक्ट्स का उत्पादन
  23. रेडिमेड ग्रार्मेन्ट्स (निटिंग / होजियरी)

कैटेगरी (C) :-

इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा संतोषजनक बताया गया है | इस कैटेगरी के तहत 12 परियोजनाओं के लिए 747 लाभुकों का चयन किया जाएगा | सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं :-

  1. हनी प्रोसेसिंग
  2. निर्माण कार्य हेतु आयरन रिंग निर्माण
  3. कूलर / फैन / हीटर एसेम्बिलिंग
  4. एल0ई0डी0 बल्ब उत्पादन
  5. इलेक्ट्रिक स्यूच / सॉकेट / बोर्ड निर्माण
  6. इलेक्ट्रिक व्हीकल एसेम्बिलिंग इकाई
  7. स्पोर्ट्स सूज
  8. केला रेशा निर्माण
  9. सोया प्रोडक्ट
  10. जूट पर आधारित उत्पाद
  11. मिनी राईस मिल
  12. एग्रिकल्चर ड्रोन एज ए सर्विस

नोट :- उपरोक्त परियोजनाओं में से मेडिकल जाँच घर, केला रेशा निर्माण एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल एसेम्बिलिंग इकाई परियोजना का चयन करने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ संबंधित परियोजना में प्रशिक्षण / कार्य अनुभव का प्रमाण-पत्र उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा |

Bihar Udyami Yojana 2024 Eligibility

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास ये योग्यताये रहना जरुरी है –

  • आवेदक बिहार का निवासी हो
  • कम से कम 10+2 या इन्टरमीडिएट की पढाई की हो
  • आयु सिमा 18 से 50 वर्ष के बिच हो

Required Documents for Bihar Udyami Yojana 2024

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र
  • उच्चतम शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का Live फोटोग्राफ
  • Signature

How to Apply Online for Bihar Udyami Yojana 2024

Step 1. सबसे पहले आपको विभागीय ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसका लिंक आपको निचे टेबल में मिल जायेगा |

Step 2. उसके बाद आपको अपना पंजीकरण करना है पंजीकरण में आपको अपना बेसिक डिटेल्स जैसे की नाम , ईमेल आईडी , मोबाईल नंबर इत्यादि भरना है |

mukhyamantri udyami yojana 2024
mukhyamantri udyami yojana 2024

Step 3. पंजीकरण करते ही आपको Login Id और Password मिल जायेगा या फिर Mobile Number और OTP के माध्यम से लॉगिन करना है |

Step 4. लॉगिन करने के पश्चात आपको अन्य विवरण जैसे की बैंक अकाउंट डिटेल्स , परियोजना से सम्बंधित जानकारी , व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक जानकारी भरनी है |

Step 5. उसके बाद अंतिम में आपको जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है और फाइनल सबमिट कर देना है |

Step 6. फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है |

Download Project ListDownload Now
Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Reset PasswordClick Here
Download User ManualClick Here
Official WebsiteClick Here

Arvind Maurya

Hello Guys, I am Arvind Maurya. I write Useful & Informative Article on This Blog. I have 5 Years Experience in Blogging. I like to Write Article Like - Sarkari Jobs, Government Scheme, Board Updates, Technology Related News etc.

Leave a Comment