Telegram Group Join Now

SSC OTR Registration 2024. एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन क्या है , कैसे करे ? [Step by Step]

SSC OTR Registration 2024 : Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा नया पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी candidate अपना One Time Registration (OTR) कर सकता है | इस नए वेबसाइट के माध्यम से एसएससी के अंतर्गत कोई भी फॉर्म आएगा तो उसे अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके भरा जा सकता है |

पहले SSC का जो पुराना वेबसाइट था , उसका सर्वर लगभग डाउन ही रहता था यानि की जब भी कोई फॉर्म आता था तो उसको भरने में वेबसाइट स्लो होने के कारण ज्यादा टाइम लग जाता था जबकि नए वेबसाइट में ऐसा कोई issue नहीं है | निचे इसके बारे में और विस्तारपूर्वक बताया गया है |

SSC OTR Registration 2024 : Overview

Agency NameStaff Selection Commission (SSC)
Article TypeOne Time Registration (OTR)
Start Date22 February 2024
Last DateN/A
SSC Old Websitessc.nic.in
SSC New Websitessc.gov.in
SSC OTR Registration 2024

एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन क्या है ?

Staff Selection Commission यानि की कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा खुद का एक नया पोर्टल लांच किया गया है | इस वेबसाइट पर किसी भी Candidate को एक बार रजिस्ट्रेशन करना है फिर उसके बाद उसको भविष्य में SSC का कोई भी फॉर्म जैसे की GD, MTS, CHSL, CGL etc. भरना हो तो वह डायरेक्ट वेबसाइट के Dashboard लॉगिन करके अपना फॉर्म भर सकता है |

इसपर रजिस्ट्रेशन करने में कुछ सामान्य जानकारी जैसे की आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद One Time Registration (OTR) Number मिलता है , जिसके माध्यम से भविष्य में फॉर्म भरने , रिजल्ट देखने और एसएससी से जुड़ी कोई भी जानकारी देखने में किया जा सकता है |

SSC OTR Registration में क्या – क्या डाक्यूमेंट्स लगता है ?

अब यदि आप भी अपना SSC One Time Registration (OTR) करना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित Documents आपके पास रहना जरुरी है –

यानि की यदि आपके पास आपका आधार नंबर , कक्षा 10वी का मार्कशीट, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर है तो आप भी OTR Registration कर सकते है | SSC OTR Registration 2024

SSC OTR Registration कैसे करे ? [2024 Tricks]

अब चलिए आपको बताते है की आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही SSC Portal पर One Time Registratin कैसे करे सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –

Step 1. सबसे पहले SSC के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है | उसके बाद Login/Register पर क्लिक करना है और फिर Register Now पर क्लिक करना है |

ssc new website login

Step 2. Register Now पर क्लिक करते ही One Time Registration (OTR) का पेज खुल जायेगा | यहाँ पर निचे आपको Continue का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है |

Step 3. अब आपको SSC OTR Form को ध्यानपूर्वक भरना है | फिर आपके डाले गए नंबर और ईमेल पर OTP जाएगा जिसको डालकर वेरीफाई कर लेना है और अंतिम में Save & Next पर क्लिक कर देना है |

ssc one time registration process

Step 4. Save & Next पर क्लिक करने के बाद आपका OTR Number आ जाएगा और फिर आपके मोबाइल और ईमेल पर एक पासवर्ड जाएगा | आपको वही पासवर्ड डालकर एक नया पासवर्ड बना लेना है |

Step 5. अब आपको एक बार सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक मिला लेना है और अंतिम में Final Submit कर देना है |सबमिट करते ही आपको OTR Number और Password को Save करके कही पर रख लेना है |

उसके बाद Future में कभी भी SSC का कोई भी फॉर्म भरना हो तो OTR Number और Password के माध्यम से लॉगिन करके भर सकते है |

Forget OTR Number / OTR Password रिसेट कैसे करे ?

अब मान लीजिये की आप बहुत पहले का One Time Registration (OTR) करके OTR Number और पासवर्ड भूल गए है तो उसे फिर से जानने के लिए पासवर्ड रिसेट करना होगा | पासवर्ड को रिसेट करने का भी दो तरीका है | निचे बारी – बारी से दोनों के बारे में बताया गया है –

Mobile / Email के द्वारा Password Reset

यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर पासवर्ड भूल गए है और मोबाईल नंबर याद है तो इसे रिसेट कर सकते है | इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के रिसेट लिंक पर जाना होगा |

ssc otr forget password

उसके बाद अपना Date of Birth , 10th Education Board Name और Email Id / Mobile Number लिखना है और फिर अंतिम में Get Verification Code पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आपके Registered Mobile/Email पर OTR Number और Password चला जायेगा |

Aadhaar Number के द्वारा Password Reset

अब मान लीजिये की आपको वह मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी याद नहीं है , जिससे आपने पहले से ओटीआर रजिस्ट्रेशन किया है तो इसको आप अपने आधार कार्ड से भी रिसेट कर सकते है | इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के रिसेट लिंक पर जाना होगा |

ssc otr forget username

उसके बाद अपना Aadhar Number , Matriculation (10th Class) Roll number , Father’s Name और Mother’s Name लिखना है और फिर अंतिम में Next पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आपके Registration Number , Email Id और Mobile Number पता चला जायेगा |

फिर उसके बाद पहले तरीके से आपको Password को रिसेट कर लेना है | क्लिक करते ही आपके Registered Mobile/Email पर OTR Number और Password चला जायेगा | SSC OTR Registration 2024

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Reset PasswordClick Here
Reset OTR NumberClick Here
Official WebsiteClick Here
Old WebsiteClick Here

तो इस तरह आज आपने जाना की SSC One Time Registration कैसे करते है | इसके साथ ही OTR Registration का User Name और Password भूल जाने पर Reset कैसे करते है | यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

SSC OTR Registration कैसे करे ?

SSC One Time Registration करने के लिए इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया गया है |

SSC OTR Last Date कब है ?

N/A

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment