Telegram Group Join Now

Service Plus Bihar Online 2024. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन [बिहार सरकार]

Service Plus Bihar Online 2024 : यदि आप बिहार के निवासी है और अपना आय , जाति या फिर निवास प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योकि हम यहाँ पर इसके बारे में पूरा डिटेल्स में जानेंगे इसके साथ ही आय , जाति या फिर निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन किये गए आवेदन का स्टेटस भी चेक करना सीखेंगे |

पहले यदि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाना होता था तो ब्लॉक पर जाकर लाइन लगाना पड़ता था तब 1 महीने के अंदर बनता था लेकिन अब सारा सिस्टम ऑनलाइन हो गया है | अब यदि आपको बनवाना है तो मोबाइल से ही सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर देना है उसके बाद विभागीय जांच करके आपका प्रमाण पत्र मात्र 10 दिनों के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा जिसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी किया जा सकता है |

Service Plus Bihar Online 2024
Government NameBihar Government
Certificate NameIncome, Caste & Residential Certificate
Application Fees Rs. 0/-
Application ModeOnline
Start Date/Last DateN/A
Official Websiteserviceonline.bihar.gov.in

आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में क्या – क्या लगेगा ?

यदि आप भी अपना आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है तभी आपका ऑनलाइन आवेदन हो सकता है |

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो [स्वप्रमाणित]

यानी की यदि आपके पास आपका आधार कार्ड और मोबाईल नंबर है तो आय, जाति और फिर निवास के लिए घर से ही आवेदन कर सकते है |

आय प्रमाण पत्र [Income Certificate] के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आप अपना या फिर अपने माता / पिता का आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | उसके बाद कुछ इस प्रकार से क्लिक करना है – ऑनलाइन आवेदन > लोक सेवाएं > सामान्य प्रशासन विभाग > आय प्रमाण पत्र का निर्गमन > अंचल स्तर पर

Step 2. क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आय प्रमाण पत्र निर्गमन का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे सावधानीपूर्वक भरना है और सबमिट कर देना है |

Step 3. सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है | फिर 10 दिन के बाद इसकी मदद से ही ओरिजिनल आय प्रमाण पत्र निकाला जा सकता है |

निवास प्रमाण पत्र [Residential Certificate] के लिए आवेदन कैसे करे ?

अब यदि आप अपना निवास प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | उसके बाद कुछ इस प्रकार से क्लिक करना है – ऑनलाइन आवेदन > लोक सेवाएं > सामान्य प्रशासन विभाग > आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन > अंचल स्तर पर

Step 2. क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर निवास प्रमाण पत्र निर्गमन का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे सावधानीपूर्वक भरना है और सबमिट कर देना है |

Step 3. सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है | फिर 10 दिन के बाद इसकी मदद से ही ओरिजिनल निवास प्रमाण पत्र निकाला जा सकता है |

जाति प्रमाण पत्र [Caste Certificate] के लिए आवेदन कैसे करे ?

उसके बाद यदि जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | उसके बाद कुछ इस प्रकार से क्लिक करना है – ऑनलाइन आवेदन > लोक सेवाएं > सामान्य प्रशासन विभाग > जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन > अंचल स्तर पर

Step 2. क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर जाति प्रमाण पत्र निर्गमन का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे सावधानीपूर्वक भरना है और सबमिट कर देना है |

Step 3. सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है | फिर 10 दिन के बाद इसकी मदद से ही ओरिजिनल जाति प्रमाण पत्र निकाला जा सकता है |

आय , जाति और निवास के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे ?

यदि आप आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किये है तो उसका स्टेटस चेक कर सकते है की वह प्रमाण पत्र बना है की नहीं यानि की उसका Current Status क्या है ? इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है | उसके बाद नागरिक अनुभाग वाले सेक्शन में आवेदन की स्थिति देखे का ऑप्शन दिखाई दे देगा | आपको इसपर क्लिक कर देना है |

rtps check status

Step 2. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Application Reference Number और Submission Date डालना है | फिर उसके बाद अपना नाम, पिता और माता का नाम डालकर अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है |

आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ?

अब यदि आपको आवेदन किये हुए 10 दिन से अधिक हो चूका है तो आप अपना आवेदन प्रमाण पत्र मोबाईल से ही डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है | उसके बाद नागरिक अनुभाग वाले सेक्शन में सर्टिफिकेट डाउनलोड करे का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसपर क्लिक कर देना है |

Step 2. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा , जहाँ पर आपको Application Reference Number और अपना नाम डालना है और फिर Captcha Code डालकर अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेना है |

आय प्रमाण पत्र के लिएयहाँ क्लिक करे
जाति प्रमाण पत्र के लिएयहाँ क्लिक करे
निवास प्रमाण पत्र के लिएयहाँ क्लिक करे
आवेदन की स्थिति देखेयहाँ क्लिक करे
सर्टिफिकेट डाउनलोड करेयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

तो इस तरह आज आपने जाना की यदि आप बिहार के निवासी है तो अपना आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र (Service Plus Bihar Online 2024) के लिए कैसे आवेदन कर सकते है | यदि आपको इससे सम्बंधित कुछ पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है | इसके साथ में ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

Service Plus Bihar Online 2024 के अंतर्गत क्या – क्या बन सकता है ?

आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र

आय , जाति और निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ऑनलाइन ?

इसके लिए इस वेबसाइट पर आर्टिकल Service Plus Bihar Online 2024 पब्लिश किया गया है | उसको पढ़कर बताये गए स्टेप को फॉलो करे |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment