Telegram Group Join Now

BSEB Intermediate Scholarship 2024. Bihar Board 12th Pass Scholarship ₹ 25,000 + 15,000 = 40,000

BSEB Intermediate Scholarship 2024 : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा स्कालरशिप को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे बताया गया है की इस साल इंटरमीडिएट में जो भी छात्राये First Division और Second Division से पास हुई है , उनको 25,0000 रूपये स्कालरशिप राशि प्रदान की जायेगी |

पिछले साल SC & ST केटेगरी के छात्राओं को 25,000 रूपये प्रदान की गयी थी लेकिन इस साल सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है | इस साल जो छात्राये SC & ST Category की है और First Division से पास है तो 40,000 रूपये जबकि Second Division से पास है तो 35,000 रूपये स्कालरशिप राशि प्रदान की जाएगी |

BSEB Intermediate Scholarship 2024
BSEB Intermediate Scholarship 2024

BSEB Intermediate Scholarship 2024 : Overview

Government NameBihar Government
Eligible CandidateSC & ST Category (Girls Only)
Qualification12th Pass (in 2024)
Start Date15/04/2024
Last Date15/05/2024
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (माध्यमिक +2) 2024 क्या है ?

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी एक स्कॉलरशिप योजना है जिसके अंतर्गत इंटरमीडिएट में जो भी छात्रायें First Division और Second Division से पास होती है , उनको प्रोत्साहन राशि मिलती है ताकि वे आगे की पढ़ाई अच्छे तरीके से जारी रख सके |

इसमें जो छात्रायें फर्स्ट डिवीज़न से पास होती है , उनको 25,000 रूपये जबकि जो सेकंड डिवीज़न से पास होती है , उनको 15,000 रूपये स्कॉलरशिप राशि सरकार के तरफ से दिया जाता है | इसमें स्कॉलरशिप राशि पाने के लिए सबसे पहले SC & ST केटेगरी के छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होता है , फिर उसके बाद General & OBC केटेगरी का |

2024 में 12th Pass छात्राओं को कितना Scholarship मिलेगा ?

2024 से पहले जो छात्रायें इंटरमीडिएट में First Division से पास होती थी , उनको 25,000 रूपये जबकि जो Second Division से पास होती थी , उनको 15,000 रूपये मिलता था लेकिन इस बार चुनाव को देखते हुए सरकार ने इस राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है |

अबकी बार यानी की 2024 में SC और ST केटेगरी की जो छात्रायें है , उनको First Division आने पर 25,000 + 15,000 यानी की कुल 40,000 रूपये मिलेंगे जबकि जो छात्रायें Second Division आई है , उनको 25,000 + 10,000 यानी की कुल 35,000 रूपये मिलेंगे |

Old (2023)New (2024)
SC / STFirstRs. 25,000SC / STFirstRs. 40,000
SecondRs. 15,000SecondRs. 35,000

Bihar Board 12th Pass Scholarship Online में क्या – क्या Documents लगेगा ?

तो यदि आप भी अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज रहना जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 12’th मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाईल नंबर

नोट – स्कॉलरशिप का पैसा आने के लिए आपका बैंक खाता आधार से सीडेड रहना चाहिए , नहीं तो पैसा नहीं आएगा

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2024 for SC & ST Category.

यदि आप SC & ST Category से है और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना यानी की Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –

Step 1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे टेबल में मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है , फिर आपको Apply Online का लिंक मिल जायेगा , जिसपर आपको क्लिक करना है |

Step 3. उसके बाद आपके सामने Inter SC ST Scholarship 2024 का Instructions मिलेगा जिसको पूरा पढ़ना है और सभी को टिक करके Continue.. पर क्लिक करना है |

Step 4. उसके बाद आपके सामने Student Registration Details only for BSEB(12th) Pass Student of 2024 का पेज खुल जायेगा |

inter sc st scholarship 2024
inter sc st scholarship 2024

यहाँ पर आपको अपना Registration No. , Name, Date of Birth, Father’s & Mother’s Name, Total Obtain Marks, Category, Roll No. , Division, Aadhaar Card Details, Mobile Number & Email ID डालना है और सभी डिटेल्स को Verify करना है |

Step 5. फिर उसके बाद Preview पर क्लिक करके अपना सारा डिटेल्स को एक बार सही सही मिला लेना है और फिर अपना 12’th का मार्कशीट और आधार कार्ड को स्कैन करके पीडीएफ फाइल में अपलोड करना है और अंतिम में Submit कर देना है |

Submit करते ही आपका Registration हो जायेगा | अब विभाग के द्वारा आपके भरे गए आवेदन की जांच की जाएगी फिर उसके बाद यदि सारा डिटेल्स सही होगा तो आपने जो मोबाइल नंबर डाला है , उसपर User Id & Password आएगा |

फिर आपको उस User Id & Password के माध्यम से Login करना है और फिर अपने आवेदन को Final Submit कर देना है | सबमिट करने के एक महीने के अंदर स्कॉलरशिप का पैसा आपके आधार सीडेड बैंक खाते में आ जायेगा |

Apply OnlineClick Here
Get Application StatusClick Here
Get User Id & PasswordClick Here
Official WebsiteClick Here

12’th Pass Scholarship Amount 2024.

First Division : 25,000 + 15,000 = 40,000
Second Division : 25,000 + 10,000 = 35,000

BSEB Intermediate Scholarship 2024 Last Date.

15 May 2024

इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप किस केटेगरी के लिए ऑनलाइन हो रहा है ?

SC & ST Category Only

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment