Telegram Group Join Now

Bihar Bakri Palan Yojana 2024. बकरी/भेड़ पालन के लिए मिलेंगे 12000 रूपये | जल्दी करे आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 : बिहार सरकार आये दिन कोई न कोई योजना निकालती रहती है ऐसे में जो गरीब परिवार के लोग है , उनके लिए बहुत ही बढ़िया रोजगार का अवसर आया है | दरअसल पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा बकरी/भेड़ पालन योजना का शुभारम्भ किया गया है |

इस योजना में बिहार राज्य के जो गरीब परिवार है , वो आवेदन कर सकते है जिसमे 15,000 रुपए प्रति बकरी/भेड़ के हिसाब से लोन मिलेगा | बाद में इसको सब्सिडी अमाउंट पर लोन को चुकाना है या फिर माफ़ भी हो सकता है | इसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है |

Bihar Bakri Palan Yojana 2024

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 : Overview

Scheme NameBakri Palan Yojana
GovernmentBihar Government
CategoryGovernment Scheme
Subsidy Amount12,000 to 13,500
Application Start Date23 February 2024
Last Date for Online14 March 2024
Official Websitestate.bihar.gov.in

बकरी पालन योजना क्या है ?

बकरी पालन योजना [Goat Farming Scheme] बिहार सरकार द्वाराके द्वारा जारी किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत बिहार निवासी सभी गरीब परिवारों को 15,000 हजार रूपये प्रति बकरी/भेड़ के हिसाब से बकरी/भेड़ पालने के लिए पैसा मिलेगा | बाद में इस पैसा को जमा भी करना है लेकिन इसमें कुछ अनुदान भी मिलेगा | निचे इसका विवरण है –

CategoryUnitsRateSubsidy Amount
Gen100615,00012,000
Sc220015,00013,500
St73515,00013,500

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे की एक परिवार में अधिक से अधिक तीन बकरियों का वितरण किया जायेगा | इसका लाभ बिहार के सभी निवासी जो की गरीबी रेखा से निचे है ,वे इसका लाभ उठा सकते है |

बकरी पालन योजना में क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पशुपालन निदेशालय बिहार द्वारा जारी किये गए बकरी पालन योजना का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार बकरी पालन योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

अब यदि आपके पास ऊपर बताया गया सभी डॉक्यूमेंट तैयार है तो इस फॉर्म को आप भर सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –

Step 1. सबसे पहले इस फॉर्म को भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे टेबल में मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद अपना आधार नंबर / वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर डालकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Step 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आधार नंबर (जो आपने अभी रजिस्ट्रेशन के वक्त डाला है) और पासवर्ड (डाले गए मोबाइल नंबर पर आया होगा) दोनों को डालकर लॉगिन करना है |

Step 4. लॉगिन करने के बाद आपको अपना Personal Information , Bank Account Details और Address भरना है और फिर उसके बाद Required Documents को Scan करके Upload कर देना है |

Step 5. सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सभी जानकारी को एक बार ध्यान से मिला लेना है और फिर अंतिम में Final Submit कर देना है |

Step 6. Final Submit करते ही आपको एक Receipt मिल जायेगा जिसको प्रिंट करके रख लेना है | इस रिसीप्ट में आपको एक Application Number मिलेगा जिसके माध्यम से आप बाद में अपने Application का Status चेक कर सकते है |

बकरी पालन योजना के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे ?

यदि आप बिहार बकरी पालन योजना के लिए आवेदन कर दिए है तो उसका स्टेटस भी घर बैठे मोबाईल से ही चेक कर सकते है | इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Quick Links वाले Section में View Status of Your Application लिखा हुआ मिल जायेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है |

Step 3. क्लिक करने के बाद Receipt Number डालना पड़ेगा जो की ऑनलाइन किये गए आवेदन के Receipt पर ऊपर ही लिखा हुआ मिल जायेगा |

Step 4. प्राप्ति संख्या डालकर आपको स्थिति देखे पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके Application का Current Status दिखाई दे देगा |

Apply OnlineClick Here
Check Application StatusClick Here

तो इस तरह आज आपने जाना की बकरी या भेड़ पालन योजना (Bihar Bakri Palan Yojana 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है ? यदि आपको इससे सम्बंधित कुछ पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है | इसके साथ में ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

बिहार बकरी पालन योजना क्या है ?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत बिहार निवासी गरीब परिवारों को अधिक से अधिक तीन बकरी/भेड़ को वितरण किया जाना है | इसके लिए 15,000 रूपये प्रति बकरी/भेड़ के हिसाब से पैसा मिलेगा |

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

14 March 2024

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के आवेदन में जरुरी दस्तावेज क्या क्या लगेगा ?

Aadhaar Card, Mobile Number, Passport Size Photo, Residential Certificate, Caste Certificate

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment