Residential Certificate Online Apply Bihar. निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ? [बिहार सरकार]

By Arvind Maurya

Updated On:

Residential Certificate Online Apply Bihar : निवास प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज है, इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिहार के निवासी होने का प्रमाण कर सकता है | इसका उपयोग लगभग हर सरकारी काम में छूट लेने के लिए, छात्रवृति प्राप्त करने के लिए और अन्य कुछ जरुरी कामो में होता है | निवास प्रमाण पत्र हर राज्य का अलग अलग होता है |

आज के इस लेख में हम बिहार के लिए निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) कैसे बनाते है, इसके बारे में जानेंगे | Niwas Praman Patra Online Apply, Residential Certificate Online, Niwas Praman Patra Online Bihar, Niwas Online Bihar, निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate), niwas praman patra online kaise kare, आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन

Residential Certificate Online Apply Bihar : Overview

Article NameResidential Certificate Online Apply Bihar 2025
Certificate NameResidential Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
ValidityN/A
Application Start Date / Last DateN/A (Anytime)
Official Websiteserviceonline.bihar.gov.in
Residential Certificate Online Apply Bihar
Residential Certificate Online Apply Bihar

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) क्या होता है ?

निवास प्रमाण पत्र, किसी व्यक्ति के किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी निवास की पुष्टि करने वाला आधिकारिक दस्तावेज होता है। यह दस्तावेज, Aadhaar Card या Voter Id Card की तरह ही पहचान साबित करता है। Domicile Certificate कई तरह के कामों में काम आता है –

  • शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए
  • स्कॉलरशिप और अन्य लाभ पाने के लिए
  • सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए
  • पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए
  • सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए

निवास प्रमाण पत्र बनवाने में क्या – क्या डाक्यूमेंट्स लगता है ?

यदि आपको भी अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट रहना चाहिए –

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यदि किसी नई शादी – सुदा औरत का निवास प्रमाण पत्र ससुराल से बनवाना है तो उसके लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स रहना चाहिए –

  • महिला का आधार कार्ड (जिसपर उसके मायके का एड्रेस रहता है)
  • महिला के पति का आधार कार्ड (जिसपर महिला के ससुराल का एड्रेस रहेगा)
  • महिला का फोटो
  • मोबाइल नंबर

Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन करने से पहले आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो पर कलम से अपना नाम लिख लेना है ताकि फोटो स्वप्रमाणित हो जाए उसके बाद ही ऑनलाइन करना है नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा |

निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए टेबल में अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है |

Step 2. फिर आपके सामने निवास प्रमाण पत्र बनाने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी भरना है |

niwas praman patra online bihar
niwas praman patra online bihar

Step 3. फिर उसके बाद आपको अपना स्वप्रमाणित फोटो अपलोड करना है और अंतिम में सबमिट करना है |

Step 4.अब उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड / वोटरआईडी कार्ड के दोनों साइड को स्कैन करके एक पेज पर कर लेना है और फिर आधार / वोटर आईडी सेलेक्ट करके अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |

Step 5. अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एक बार अच्छे से अपना सभी डिटेल्स मिला लेना है और फिर Final Submit पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देना है |

Step 6. सबमिट करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का रिसीविंग आ जायेगा जिसको Export to PDF पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है |

Step 7. अब आपको रिसीविंग पर ही सेवा प्रदान करने के तिथि दिखाई देगा तो आपको उसी डेट को सर्विस प्लस वेबसाइट के माध्यम से ओरिजिनल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेना है |

Apply OnlineClick Here
Apply Onlineअंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर
Download CertificateClick Here
Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

निवास प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑनलाइन करने वाला वेबसाइट

https://serviceonline.bihar.gov.in/

निवास प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है ?

लगभग 10 दिन

निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कितना पैसा लगता है ?

एक रूपये भी नहीं |

Residential Certificate Online Apply Bihar Required Documents ?

Aadhar Card , Mobile Number & Passport Size Photo

Arvind Maurya

Hello Guys, I am Arvind Maurya. I write Useful & Informative Article on This Blog. I have 5 Years Experience in Blogging. I like to Write Article Like - Sarkari Jobs, Government Scheme, Board Updates, Technology Related News etc.

Leave a Comment