Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024. BSEB 10th Pass ₹10,000 Apply Online.

By Arvind Maurya

Updated On:

Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024 : BSEB Medhasoft के द्वारा Matric Pass Student’s को 10,000 रूपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाने का प्रावधान है | इसमें वैसे विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के योग्य है , जो इस साल मैट्रिक में First Division या फिर Second Division से पास हुए है | निचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है –

Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024 : Overview

Scheme NameMedhasoft Matric Pass Scholarship 2024
Eligible Student’s10th Pass Students (First & Second Division)
Application Start Date15 April 2024
Application Last Date15 May 2024 31 May 2024 (Extended)
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in
Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024
Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024

Important Dates : Medhasoft 10th Pass Scholarship 2024

Registration Start Date15/04/2024
Registration Last Date15/05/2024 31/05/2024 (Extended)

Scholarship Amount for Medhasoft 10th Pass Scholarship 2024

जो छात्र या छात्रायें First Division से पास हुए है , उनको 10,000 जबकि जो Second Division से पास हुए है , उनको 8,000 रूपये देने का प्रावधान है | Third Division से पास छात्र या छात्रायें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |

DivisionScholarship Amount
First DivisionRs.10,000
Second DivisionRs.8,000

Eligible Candidates for Apply Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024

वैसे छात्र / छात्राएं जो इस साल यानी की 2024 में मैट्रिक / दसवीं की परीक्षा दिए थे और वे प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी से पास हुए है , वे इस स्कॉलशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Required Documents for BSEB 10’th Pass Scholarship 2024

  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Matric Marksheet (Web Copy)
  • Aadhaar Seeded Bank Account

How to Apply Online for Medhasoft Matric Pass Scholarship 2024

Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही कुछ Guidelines आ जायेगा जिसको पढ़कर Continue पर क्लिक करना है |

Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form खुल जायेगा , जिसको ध्यानपूर्वक भरना है | उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है |

medhasoft matric pass registration form
medhasoft matric pass registration form

Step 3. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है और फिर Preview पर क्लिक कर देना है |

Step 4. Preview पर क्लिक करते ही आपने जो जो भी डिटेल्स भरा होगा , वो आपके सामने आ जायेगा जिसको एक बार फिर से मिला लेना है और फिर निचे आधार कार्ड और मैट्रिक मार्कशीट को स्कैन करके अपलोड करना है जो की Pdf Format में रहना चाहिए और उसका साइज 400 Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए |

Step 5. अब सब काम हो जाने के बाद अंतिम में Register पर क्लिक कर देना है | रजिस्टर करने के 10 – 15 दिन के अंदर में विभागीय सत्यापन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर User Id और Password आएगा |

Step 6. User Id & Password आने के बाद वेबसाइट पर Login करना है और फिर अपना Details Verify करने के बाद Final Submit कर देना है | अब उसके बाद 1 महीने के अंदर में आपके आधार सीडेड बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप का पैसा आ जाएगा |

Registration LinkClick Here
Get User Id & PasswordClick Here
Student LoginClick Here
View Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

Medhasoft Matric Pass Rs.10,000 Scholarship का पैसा किस बैंक खाता में आएगा ?

Aadhaar Seeded Bank Account में |

Arvind Maurya

Hello Guys, I am Arvind Maurya. I write Useful & Informative Article on This Blog. I have 5 Years Experience in Blogging. I like to Write Article Like - Sarkari Jobs, Government Scheme, Board Updates, Technology Related News etc.

Leave a Comment