Chanakya Foundation Scholarship 2024. इस स्कॉलरशिप के तहत सभी छात्रों को 1 लाख रूपये तक का छात्रवृति मिलेगा |

By Arvind Maurya

Published On:

Chanakya Foundation Scholarship 2024 : Chanakya Foundation Group of Institutions के द्वारा स्कॉलरशिप स्कीम चालू किया गया है जिसमे सभी छात्रों को 1 लाख रूपये तक की छात्रवृति दी जाएगी | बहुत से गरीब बच्चे ऐसे होते है जो की पढाई में तो तेज होते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है जिसके चलते वे आगे की पढाई मन पसंद degree/colleges में नहीं कर पाते है |

चाणक्य फाउंडेशन ग्रुप के द्वारा इस स्कालरशिप स्कीम का शुभारम्भ किया गया है | इसमें भारत के किसी भी राज्य के बच्चे Enterance Exam देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसमें से जो बच्चे पास होंगे उनको इस ट्रस्ट के द्वारा 1 लाख रूपये तक का स्कॉलरशिप दिया जायेगा | निचे इसके बारे में और विस्तार से बताया गया है |

Chanakya Foundation Scholarship 2024

Chanakya Foundation Scholarship 2024 : Overview

Trust NameChanakya Foundation Group of Institutions
Scheme NameChanakya Foundation Scholarship
Course NameNursing & Pharma
Scholarship AmountUp to 1 Lac
Eligibility10th / 12th / Graduation
Official Websitechanakyafoundation.net

चाणक्य फाउंडेशन स्कॉलरशिप क्या है ?

चाणक्य फाउंडेशन स्कॉलरशिप Chanakya Foundation Group of Institutions के द्वारा चालू किया गया एक स्कीम है जिसके अंतर्गत होनहार और प्रतिभावान बच्चों को Nursing और Pharma जैसे Course को Complete करवाया जाता है |

इसमें भारत के किसी भी राज्य के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले Entrance Exam देना होगा | इसमें जो विद्यार्थी पास होगा , उसको 1 लाख रुपए नर्सिंग और फार्मेसी का कोर्स कम्पलीट करने में मदद मिलेगी |

Important Dates : Chanakya Foundation Scholarship

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि08 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि13 मई 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि16 मई 2024
परीक्षा की तिथि19 मई 2024
परीक्षाफल जारी होने की तिथि03 जून 2024
आवेदन शुल्क200 रूपये /-

चाणक्य फाउंडेशन स्कॉलरशिप को प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस क्या है ?

इसके लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका शुल्क सभी के लिए 200 रूपये रखा गया है | आवेदन शुरू होने की तिथि 08 अप्रैल 2024 है जबकि अंतिम तिथि 13 मई 2024 है | आवेदन करने के बाद 16 मई 2024 को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा | उसके बाद 19 मई 2024 को परीक्षा होगी और फिर 03 जून 2024 को परीक्षाफल जारी किया जायेगा |

अब इस परीक्षाफल में जो जो भी विद्यार्थी पास हुए होंगे , उनको नर्सिंग और फार्मेसी में Course को कम्पलीट करना होगा और फिर उसके बाद संस्थान के द्वारा ही 100% प्लेसमेंट की गारंटी भी दी गयी है | इसके साथ में ही एडमिशन के समय यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप इस ट्रस्ट के माध्यम से Student Credit Card के द्वारा लोन भी ले सकते है |

Chanakya Foundation Scholarship : Courses Details

B.Sc. Nursing
Post Basic B.Sc. Nursing
A.N.M. Nursing
G.N.M. Nursing
B. Pharma
D. Pharma

Participating Colleges in Chanakya Foundation Scholarship 2024

Magadh Paramedical & Nursing Institute
Vivekanand Paramedical & Nursing Institute
Chanakya College of Education
Dr. Trishuldhari Pandey Memorial College of Education
Magadh Institute of Higher Education, Gaya

Chanakya Foundation Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Step 1. इसके लिए आपको चाणक्य फाउंडेशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसका लिंक आपको निचे टेबल में मिल जायेगा |

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद Notification वाले ऑप्शन में Apply Now For Scholarship का लिंक मिल जायेगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

Step 3. क्लिक करते ही आपके सामने Student Registration Form खुल जायेगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना है | इसमें आपको Personal Details , Educational Details और फिर उसके बाद Nursing / Pharmacy में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा |

chanakya foundation scholarship registration form

उसके बाद अंतिम में Address भरना है और फिर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को सेलेक्ट करना है और अंतिम में 200 रूपये का Payment करके फॉर्म को Submit कर देना है |

Step 4. Application Form को Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिल जायेगा जिसको प्रिंट करके रख लेना है | इसका उपयोग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में हो सकता है |

Apply OnlineClick Here
Download Admit CardClick Here
Download NotificationClick Here
Scholarship Official WebsiteClick Here
Trust Official WebsiteClick Here

तो इस तरह आज आपने चाणक्य फाउंडेशन के अंतर्गत Chanakya Foundation Scholarship 2024 के बारे में जाना | यदि आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है और यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

Chanakya Foundation Scholarship क्या है ?

चाणक्य फाउंडेशन स्कॉलरशिप Chanakya Foundation Group of Institutions के द्वारा चालू किया गया एक स्कीम है जिसके अंतर्गत होनहार और प्रतिभावान बच्चों को Nursing और Pharma जैसे Course को Complete करवाया जाता है |

Chanakya Foundation Scholarship 2024 Amount ?

1 Lac

Arvind Maurya

Hello Guys, I am Arvind Maurya. I write Useful & Informative Article on This Blog. I have 5 Years Experience in Blogging. I like to Write Article Like - Sarkari Jobs, Government Scheme, Board Updates, Technology Related News etc.

Leave a Comment