Caste Certificate Online Bihar 2025 : जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करता है की सामने वाला व्यक्ति किस जाति विशेष का है | भारत में यह पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए बनाया जाता है | सामान्य वर्ग के लोगो का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता है |
जाति प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी नौकरी में छूट प्राप्त करने हेतु , स्कॉलशिप का फायदा उठाने के लिए और अन्य सरकारी और गैर सरकारी कामों में होता है | Caste Certificate Bihar Apply Online, Jati Praman Patra Kaise Banate Hai, Jati Praman Patra Online Bihar from Mobile, How to Apply Online for Caste Certificate in Bihar.
Caste Certificate Online Bihar : Overview
Article Name | Caste Certificate Apply Online Bihar |
Certificate Name | Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र) |
Validity | N/A |
Application Start Date / Last Date | N/A (Anytime) |
Official Website | serviceonline.bihar.gov.in |
Table of Contents
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) क्या होता है ?
जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के जाति विशेष होने का बोध कराता है | यह प्रमाण पत्र जिस व्यक्ति का बनता है , वो कानूनी रूप से उस जाति से सम्बन्ध रखता है | सरकार द्वारा कोई भी योजना और अन्य लाभ लेने के लिए इसका उपयोग होता है |
यह प्रमाण पत्र OBC / EWS / SC / ST Category के लोगो का बनता है | General (UR) Category के लोगो का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता है | आजकल जाति प्रमाण पत्र का उपयोग ज्यादातर नौकरियों में छूट लेने के लिए किया जा रहा है | अतः इस तरह आप समझ सकते है की यदि आप पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखते है तो आपके लिए जाति कितना जरुरी है |
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने में क्या-क्या लगता है ?
यदि आपको भी अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स रहना चाहिए –
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यदि किसी शादी-सुदा औरत का जाति प्रमाण पत्र बनाना है तो उसके लिए आपको उसके मायके और ससुराल दोनों जगह का एड्रेस डालना पड़ेगा, तभी जाति बनेगा नहीं तो रिजेक्ट हो जायेगा | तो आपको यदि शादी – सुदा औरत का जाति बनाना है तो सबसे पहले उसके मायके और ससुराल दोनों जगह का एड्रेस और दोनों जगह का आधार कार्ड साथ में सेट कर ले उसके बाद आगे के ऑनलाइन का काम करे |
मायके के एड्रेस के लिए आपको महिला के मायके से उसके माता / पिता / भाई किसी का भी आधार कार्ड और उस महिला का आधार कार्ड दोनों को स्कैन करके एक पेज पर एक साथ सेट कर लेना है और फिर इसी फाइल को आधार कार्ड वाले ऑप्शन में अपलोड करना है |
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए टेबल में अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है |
Step 2. फिर आपके सामने जाति प्रमाण पत्र बनाने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी, पता, मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी भरना है |
यहाँ पर आपको एक बात ध्यान देना है की यदि आप किसी शादी सुदा महिला का जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कर रहे है तो आपको Permanent Address वाले ऑप्शन में महिला के मायके का एड्रेस डालना है जबकि Present Address वाले ऑप्शन में महिला के ससुराल का एड्रेस डालना है |
Step 3. फिर उसके बाद आपको स्वप्रमाणित फोटो अपलोड करना है और अंतिम में सबमिट करना है |
Step 4.अब उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड / वोटरआईडी कार्ड के दोनों साइड को स्कैन करके एक पेज पर कर लेना है और फिर आधार / वोटर आईडी सेलेक्ट करके अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |
Step 5. अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एक बार अच्छे से अपना सभी डिटेल्स मिला लेना है और फिर Final Submit पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देना है |
Step 6. सबमिट करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का रिसीविंग आ जायेगा जिसको Export to PDF पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है |
Step 7. अब आपको रिसीविंग पर ही सेवा प्रदान करने के तिथि दिखाई देगा तो आपको उसी डेट को सर्विस प्लस वेबसाइट के माध्यम से ओरिजिनल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेना है |
Some Useful Important Links
Apply Online | Click Here |
Apply Online | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
Download Certificate | Click Here |
Check Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
जाति प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑनलाइन करने वाला वेबसाइट
https://serviceonline.bihar.gov.in/
जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है ?
लगभग 10 दिन
Caste Certificate Online Bihar बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
एक रूपये भी नहीं |
Caste Certificate Online Bihar Required Documents ?
Aadhar Card , Mobile Number & Passport Size Photo