Bij Aavedan Tracking Bihar : यदि आप बिहार से है और बीज अनुदान के लिए आवेदन किये है तो आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है की जिस बीज के लिए आपने ऑनलाइन आवेदन किया है , उसका अभी करंट स्टेटस क्या है अर्थात बीज पास हुआ है या नहीं या फिर यदि ऑनलाइन के बाद ओटीपी नहीं आ रहा है तो इसका भी Solution बताया गया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |
BRBN tracking status bihar, BRBN tracking, BRBN tracking online login, BRBN farmer demand, BRBN tracking status, bihar beej anudan check status, bihar beej anudan online 2024-25, brbn check status bihar, bij aavedan tracking, beej aawedan online 2024-25
Bihar Beej Anudan Online 2024 : Overview
Authority | Bihar Rajya Beej Nigam Limited (BRBN) |
Scheme Name | Beej Anudaan |
Application Mode | Online |
Application Fees | 0/- |
Official Website | brbn.bihar.gov.in |
Table of Contents
बिहार बीज अनुदान के बारे में जानकारी
किसानो की अच्छी एवं उत्तम किस्म के बीज को सस्ते कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की स्थापना की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत किसान अपने जरुरत के हिसाब से बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है। उसके बाद उस आवेदन की जांच करके किसान के नजदीकी ब्लॉक पर कम कीमत पर बीज उपलब्ध कराया जाता है जिससे पैदावार अच्छा होता है |
Bihar Beej Anudan Online 2024 : Required Documents
अब यदि कोई किसान बिहार का निवासी है और वह बीज के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स रहना जरुरी है –
- किसान पंजीकरण
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
अब यदि ये तीनो डिटेल्स किसी के पास है तो वह आवेदन कर सकता है | इसके लिए निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है –
Bij Aavedan Tracking. बीज अनुदान आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे ?
अब यदि आप भी Bij Aavedan Tracking करना चाहते है अर्थात इससे पहले आपने बीज के लिए आवेदन ऑनलाइन कर दिया है और अभी उसका करंट स्टेटस चेक करना चाहते है की बीज पास हुआ है या नहीं या मिलेगा तो कब तक मिलेगा तो इसके लिए आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते है | बस आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है –
Step 1. सबसे पहले आपको BRBN Official Website पर जाना है जिसका लिंक निचे टेबल में भी मिल जायेगा |
Step 2. उसके बाद वेबसाइट पर ही ऊपर लिखे गए Tracking के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 3. फिर उसके बाद Session सेलेक्ट करना है जैसे की अभी Rabi-2024-2025 दे रहा है तो आपको इसी को सेलेक्ट करना है और फिर उसके बाद अपना वही पंजीकरण संख्या दर्ज करना है जिससे पहले आपने आवेदन ऑनलाइन किया है |
Step 4. अब Session सेलेक्ट करने और Registration Number दर्ज करने के बाद Search वाले आइकॉन पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके द्वारा ऑनलाइन किये गए आवेदन का Current Status दिखाने लगेगा की आपका आवेदन Pass हो गया है या फिर Pending में है |
यदि पास हो गया है तो आप अपने नजदीकी ब्लॉक पर जाकर बीज ले सकते है और यदि पेंडिंग में है तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा | जब भी ब्लॉक में वो बीज आ जायेगा , जिसके लिए आपने आवेदन दिया है तो आपका एप्लीकेशन तुरंत पास कर दिया जायेगा |
बीज के लिए आवेदन किये कई दिन हो गए पर नंबर पर मैसेज नहीं आया है, क्या करे ?
अब यदि आपका भी आवेदन ऑनलाइन किये कई दिन हो गया और स्टेटस चेक करने पर पास दिखा रहा है लेकिन नंबर पर मैसेज नहीं आया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है बस निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है –
Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए टेबल में से Tracking वाले लिंक पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके सामने बीज आवेदन बिहार का वेबसाइट खुल जायेगा |
Step 2. अब यहाँ पर भी आपको same वैसे ही Session सेलेक्ट करना है और फिर अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करना है और फिर सर्च पर क्लिक करने से पहले ठीक इसके बगल वाले बटन Regenerate पर क्लिक करना है |
Step 3. क्लिक करते ही आपके नंबर पर ओटीपी आ जायेगा जिसके माध्यम से आप ब्लॉक पर जाकर बीज प्राप्त कर सकते है |
Some Useful Important Link
Apply Online | Click Here |
Tracking | Click Here |
Regenerate | Click Here |
Official Website | Click Here |
BRBN Full Form ?
Bihar Rajya Beej Nigam Limited
Bij Aavedan Tracking Last Date ?
N/A