Bihar Post Matric Scholarship 2025 : बिहार सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2025 के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं के लिए नए सत्र 2024-25 का आवेदन लेना शुरू कर दिया है | इसके अंतर्गत जो छात्र – छात्राएं आगे की पढाई के लिए इंटरमीडिएट या फिर ग्रेजुएशन में एडमिशन कराये है , वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसमे स्कॉलरशिप के तौर पर जितना पैसा एडमिशन कराने में लगा है , उससे अधिक पैसा आपको विभाग द्वारा दिया जायेगा |
Bihar Post Matric Scholarship 2025, PMS New Session 2024-25 Apply Online, Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 Online, medhasoft scholarship bihar 2025, pmsonline bihar gov in, pms bihar new website, post matric scholarship bihar apply online 2025, pmsonlinebihar new session scholarship 2025
Bihar Post Matric Scholarship 2025 : Overview
Scheme Name | Post Matric Scholarship 2025 |
Article Name | Bihar Post Matric Scholarship for BC/EBC |
Category | BC/EBC |
Session | 2024-25 |
Official Website | pmsonline.bihar.gov.in |
Table of Contents
Important Dates for Bihar Post Matric Scholarship 2025
Notification Release Date | 07/01/2025 |
Application Start Date | 07/01/2025 |
Last Date for Online | 10/03/2025 |
बिहार पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप योजना क्या है ?
बिहार पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्कॉलरशिप योजना है जिसके माध्यम से पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु एडमिशन करवाने में जितना पैसा लगता है , उसको स्कॉलरशिप के माध्यम से वापस किया जाता है |
इस योजना के अंतर्गत आवेदन किये गए छात्र – छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जाता है | डीबीटी का मतलब यह है की छात्र या छात्र का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से सीडेड रहना चाहिए तभी पैसा मिलेगा |
Required Documents for PMS Online Bihar Scholarship 2024-25
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बोनोफाईड सर्टिफिकेट
- फीस रसीद
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मैट्रिक का मार्कशीट
How to Apply Online for Bihar Post Matric Scholarship 2025 for BC/EBC ?
तो यदि आप भी BC या EBC केटेगरी से Belong करते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले निचे टेबल में दिए गए BC/EBC Registration लिंक पर क्लिक करना है |
Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने दिशा-निर्देश आ जायेगा जिसको पढ़ना है और फिर Check Box पर Tick करके Continue पर क्लिक कर देना है |
Step 3. फिर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Page खुल जायेगा, जहां पर आपको अपना Basic , Personal & Educational Details को भरना है और सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेना है |
Step 4. पंजीकरण करते ही आपने जो मोबाइल नंबर डाला होगा , उसपर User Id और Password जायेगा जिसके माध्यम से निचे दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना है |
Step 5. अब लॉगिन करने के बाद आपको सबसे पहले अपना Photo अपडेट करना है और फिर उसके बाद Personal Details को भी अपने अनुसार अपडेट कर देना है |
Step 6. अब फिर आपको Apply for Scholarship वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना सभी डिटेल्स सही सही भरना है |
Step 7. सभी डिटेल्स भरने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जायेगा जिसको भरकर आगे के प्रोसेस में Documents Upload करना है और फिर अब अंतिम रूप से फॉर्म को Finalize कर देना है |
Some Useful Important Links
For Registration (BC/EBC) | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
For Login | Click Here |
Forget User Id | Click Here |
Forget Password | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Post Matric Scholarship 2025 for BC/EBC Start Date ?
07 January 2025
PMS Online Bihar Session 2024-25 Last Date ?
10 March 2025