Bihar Medhasoft Scholarship 2024. Session 2022-23, 2023-24 & 2024-25 सभी को मिलेगा पैसा [New Update]

By Arvind Maurya

Updated On:

Bihar Medhasoft Scholarship 2024 New Update : बिहार सरकार ने मेधासॉफ्ट स्कॉलरशिप से जुड़ी एक नई अपडेट जारी किया है जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मुख्यमंत्री मेधावृति योजना से सम्बंधित जिन छात्र छात्राओं का किसी कारणवस पैसा नहीं मिला है तो वे दोबारा आवेदन कर सकते है |

इसके अंतर्गत मैट्रिक पास छात्र छात्राओं के लिए 10,000 और इंटर पास छात्राओं के लिए 25,000 जबकि मेधावृति के अंतर्गत SC/ST छात्राओं को 15,000 रूपये स्कॉलरशिप मिलेगा | इससे सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में बताया गया है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए |

Bihar Medhasoft Scholarship 2024 : New Update

Scheme NameMedhasoft Scholarship Bihar
Session2022-23 , 2023-24 & 2024-25
Eligible StudentsWho haven’t Apply for This Scholarship
QualificationMatric , Intermediate
Application Start DateN/A
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in
bihar medhasoft scholarship 2024

Medhasoft Scholarship से सम्बंधित नया अपडेट क्या आया है ?

बिहार सरकार ने मेधासॉफ्ट स्कॉलरशिप से सम्बंधित नया अपडेट जारी किया है जिसमे बताया गया है की जिन छात्र छात्राओं का पिछले तीन सालो का स्कॉलरशिप का पैसा नहीं मिला है अर्थात जानकारी के अभाव में या किसी कारणवस उनका ऑनलाइन नहीं हो पाया है तो वे अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है | इसके लिए फिर से पोर्टल चालू किया जायेगा |

इसके अंतर्गत वे विद्यार्थी आएंगे जो की मैट्रिक या फिर इंटरमीडिएट का परीक्षा पास किये है और उन्होंने जानकारी के अभाव में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं दे पाए है , वे Session 2022-23 , 2023-24 और 2024-25 के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते है और उनका पैसा बहुत जल्द ही विभागीय जांच के बाद उनके आधार सीडेड बैंक खाते में भेज दिया जायेगा |

Scheme NameAmount
मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजनाRs. 10000
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना / मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजनाRs. 25000
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लियेRs. 15000

Medhasoft Scholarship के लिए दुबारा ऑनलाइन कैसे करे ?

अब यदि आपका भी आवेदन पिछले साल का छूट गया है तो आप अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है –

Step 1. सबसे पहले आपको Bihar MedhaSoft Scholarship के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है जिसका लिंक निचे टेबल में मिल जायेगा |

Step 2. उसके बाद अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जिस स्कीम में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना है उसको सेलेक्ट करे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे |

Some Useful Important Links

Matric Pass ScholarshipClick Here
Intermediate Pass ScholarshipClick Here
Mukhyamantri Medhavriti YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar Medhasoft Scholarship New Update 2024.

जिन छात्र छात्राओं का मेधसोफ्ट स्कॉलरशिप का पैसा सत्र 2022-23, 2023-24, 2024-25 के लिए नहीं मिला है, वे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | सरकार ने इसके आवेदन की तिथि को फिर से शुरू किया है |

Arvind Maurya

Hello Guys, I am Arvind Maurya. I write Useful & Informative Article on This Blog. I have 5 Years Experience in Blogging. I like to Write Article Like - Sarkari Jobs, Government Scheme, Board Updates, Technology Related News etc.

Leave a Comment