Image Resizer : यदि आप किसी प्रकार का फॉर्म ऑनलाइन करते है तो उसमे जो इमेज का साइज होता है , वो कभी कम तो कभी ज्यादा मांगता है | कभी कभी ऐसा होता है की Instruction में ही लिखा रहता है की इमेज का साइज 10KB से 50KB के बिच में रहना चाहिए |
ऐसी स्थिति में बहुत से लोगो को फोटो का साइज कम या फिर ज्यादा करने में समस्या होती है | लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि इस लेख में हम आपको ऑनलाइन ऐसे टूल्स के बारे में बताएँगे जिससे आप मात्र 2 सेकंड में किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते है |
Image Resizer Online : Overview
Article Name | How to Resize Image Online |
Time | 2 Second |
Mode | Online |
Table of Contents
Image का Size कम कैसे करे Online.
किसी भी इमेज का साइज कम करने के लिए सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है – Image Resizer
सर्च करने के बाद पहले नंबर पर जो वेबसाइट आएगा , उसपर आपको क्लिक करना है – imageresizer.com
क्लिक करने के बाद आपको जिस भी इमेज का साइज कम करना है , उसको सेलेक्ट करके अपलोड करना है |
इमेज अपलोड करने के बाद आपको साइड में इमेज को resize करने के ऑप्शन दिख जायेगा , यहाँ पर आप चाहे तो अपने जरुरत के अनुसार इमेज का साइज रख सकते है |
यदि आप इसमें इमेज साइज फिक्स नहीं करना चाहते है तो फिर केवल Resize Image पर क्लिक कर देना है |
क्लिक करते ही आपने जो इमेज सेलेक्ट किया होगा , उसका साइज कम हो जाएगा फिर आप उसको डाउनलोड करके जहाँ मन करे वहां पर use कर सकते है |